Bihar Weather Alert: पटना समेत बिहार के कई जिलों में तेज आंधी-बारिश, बिजली गिरने की चेतावनी

Thursday, Jul 31, 2025-08:00 AM (IST)

Bihar Weather Alert:बिहार में मानसून का प्रभाव लगातार बना हुआ है और इसका असर अब ज़मीनी स्तर पर दिखने भी लगा है। राज्य की राजधानी पटना समेत कई जिलों में बुधवार को बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से परेशान कर दिया। Monsoon2025 का यह चरण कुछ दिनों तक और सक्रिय रहने की संभावना जताई गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र, पटना की मानें तो आने वाले 4 से 5 दिनों तक राज्य में भारी वर्षा हो सकती है। अगले 24 घंटे खासे संवेदनशील बताए गए हैं। विभाग की ओर से पटना, नालंदा, बेगूसराय, जहानाबाद, शेखपुरा, गया, नवादा, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर (भभुआ) और औरंगाबाद में तेज हवा, वज्रपात (thunderstorm) और गरज के साथ बारिश (rain with thunder) की चेतावनी जारी की गई है। कुछ क्षेत्रों में बारिश हल्की हो सकती है, लेकिन गयाजी, रोहतास और औरंगाबाद में Heavy Rain Alert in Bihar जारी किया गया है।

बीते 24 घंटों के अंदर औरंगाबाद के रफीगंज में सबसे ज्यादा 70.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, पटना में इस दौरान 30.8 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। बुधवार को राजधानी में हल्की बारिश हुई, जो केवल 0.3 मिमी थी, लेकिन उमस और गर्मी के चलते लोगों को राहत कम ही मिली।

राज्य के विभिन्न हिस्सों में भी अच्छी खासी वर्षा देखी गई। वैशाली के हाजीपुर में 52 मिमी, नवादा के कौआकोल में 49 मिमी, सिवान में 49 मिमी, जमुई के इस्लामनगर अलीगंज में 48.6 मिमी, बक्सर के ब्रह्मपुर में 44.6 मिमी और नवादा के वारसलीगंज में 44.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।

इसी क्रम में नालंदा के सिलाव में 40.4 मिमी, नवादा के रोह में 38.2 मिमी, पटना के संपतचक में 36.8 मिमी, वैशाली के बिदुपुर में 36.2 मिमी, नालंदा के नूरसराय में 32.6 मिमी, बांका के चंदन में 30.8 मिमी और अररिया के रानीगंज में 30.6 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।

तापमान की बात करें तो पटना का अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा। गयाजी में अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री और न्यूनतम 26.6 डिग्री दर्ज किया गया। भागलपुर में अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27.8 डिग्री रहा, वहीं मुजफ्फरपुर में तापमान क्रमशः 31.8 और 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

राज्य के कई जिलों में Cloudy Weather, High Humidity और Intermittent Showers ने लोगों को बेहाल कर रखा है। मौसम विभाग ने नागरिकों को अलर्ट रहने की सलाह दी है, खासकर बिजली गिरने और तेज़ हवाओं को लेकर।

राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने भी संवेदनशील इलाकों में अलर्ट मोड पर निगरानी शुरू कर दी है। ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के लिए ये बारिश फायदेमंद साबित हो सकती है, लेकिन ज्यादा बारिश से जलजमाव की भी आशंका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static