Shivdeep Lande: ‘बिहार की आबो-हवा में मिलने का वक्त..’, पूर्व IPS अधिकारी Shivdeep Lande की Social Media पोस्ट ने मचाई हलचल, यूजर्स बोले- राजनीति में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए
Thursday, Feb 06, 2025-03:19 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_02_203252892shivdeeplandea.jpg)
Shivdeep Lande: सिंघम के रूप में चर्चित बिहार कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे (Shivdeep Wamanrao Lande ) लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं एक बार फिर से अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट की जरिए शिवदीप लांडे (Shivdeep Lande) ने हलचल मचा दी है। शिवदीप लांडे ने गुरूवार को यानी 6 फरवरी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर वर्दी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि, "वर्दी एक युवा मन का सपना होता है, लेकिन इतनी सतत-समर्पित सेवा के बाद चमड़ी ही वर्दी बन जाती है। नौकरी से आगे निकल बिहार की आबो-हवा में मिलने का वक्त आ गया है। कहानी का एक अंक संपन्न हुआ, दूसरे का आगाज।"
शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर
बता दें कि, बिहार के सुपरकॉप के नाम से चर्चित रहे पूर्व आईजी शिवदीप लांडे (Former IG Shivdeep Lande) ने 19 सितंबर 2024 को अपना इस्तीफा दिया था। उस समय शिवदीप लांडे पूर्णिया (purnia) में बतौर IG के पद पर कार्यरत थे। पिछले दिनों ही शिवदीप लांडे का इस्तीफा (Shivdeep Lande Resign) मंजूर कर लिया गया है। 117 दिन के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 13 जनवरी को उनका इस्तीफा मंजूर किया।
तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं सोशल मीडिया यूजर्स
वहीं शिवदीप लांडे (Shivdeep Lande) की पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर लिखते हैं कि, “ये आपने बहुत गलत किया सर, अपराधी जो आपको कभी देखा भी न हो आपका नाम सुनकर डर जाता था, आप बहुत कुछ कर सकते थे, हम तो आपको कभी नहीं देखे कभी नहीं मिले, लेकिन आप जैसे अधिकारी का सुनकर हमें काफी खुशी महसूस होती थी, जब सुने आप मेरे गृह जिला में IG बनकर आए तो मन गदगद हो गया फिर.” वहीं एक अन्य यूजर लिखते हैं कि, “जी सर अब आपको बिहार की राजनीति में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए जिससे कि युवा पीढ़ी आपके मार्गदर्शन में राजनीति में सक्रिय हो सके, धन्यवाद सर”।