भोजपुरी सिंगर और पूर्व IPS अधिकारी ने थामा जन सुराज का दामन, प्रशांत किशोर ने दिलाई सदस्यता
Friday, Jul 18, 2025-02:14 PM (IST)

Bihar Politics: भोजपुरी गायक रितेश पांडे (Ritesh Pandey) और पूर्व आईपीएस अधिकारी जयप्रकाश सिंह (Jaiprakash Singh) शुक्रवार को जन सुराज (Jan Suraaj) पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।
"जन सुराज मेरे गृह राज्य में इतिहास रचने वाला"- जयप्रकाश सिंह,
पार्टी में उनका स्वागत करते हुए, प्रशांत किशोर ने कहा, "हमने जानबूझकर वह दिन चुना है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं और अपनी बड़ी-बड़ी बातों से लोगों को लुभाने की कोशिश करेंगे।" इस अवसर पर बोलते हुए, सारण जिले के निवासी जयप्रकाश सिंह, जो हिमाचल प्रदेश कैडर में एडीजीपी रैंक तक पहुंचे थे, ने कहा कि उन्होंने 25 साल की सेवा के बाद वीआरएस इसलिए लिया क्योंकि "मुझे एहसास हुआ कि जन सुराज मेरे गृह राज्य में इतिहास रचने वाला है।"
वहीं रितेश पांडे ने एक सहज हिंदी गीत गाया, जिसमें जन सुराज पार्टी की "राज्य की धरती पर सभी को रोजी रोटी (रोजगार के अवसर) मिले" सुनिश्चित करने की आकांक्षा को रेखांकित किया गया।