पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट से टकराया पक्षी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग; बाल-बाल बचे यात्री

Wednesday, Jul 09, 2025-12:00 PM (IST)

IndiGo Flight: पटना से 175 यात्रियों को लेकर बुधवार सुबह दिल्ली जा रहे इंडिगो के विमान से पक्षी टकरा गया, जिसके बाद इंजन में तकनीकी खराबी आने से विमान जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वापस लौट आया। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी 175 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। 

पटना हवाईअड्डे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘पटना से दिल्ली जाने वाली आईजीओ 5009 उड़ान ने सुबह आठ बजकर 42 मिनट पर उड़ान भरने के बाद पक्षी के टकराने की सूचना दी, निरीक्षण के दौरान रनवे पर एक मृत पक्षी पाया गया। ‘एप्रोच कंट्रोल यूनिट' ने विमान को इसकी सूचना दी। एप्रोच कंट्रोल यूनिट से संदेश मिला कि विमान ने एक इंजन में कंपन के कारण पटना वापस आने का अनुरोध किया है। विमान सुबह नौ बजकर तीन मिनट पर रनवे 7 पर सुरक्षित तरीके से उतर गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं।'' 

अधिकारियों ने बताया कि उड़ान का निरीक्षण किया जाएगा। विमानन कंपनी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static