बिहार में सियासी हलचल के बीच अहम बैठक, आज पटना में तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे AICC के वरिष्ठ पर्यवेक्षक
Thursday, Oct 09, 2025-01:01 PM (IST)

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, अधीर रंजन चौधरी और भूपेश बघेल आज शाम 5 बजे पटना में राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे। यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अंदर सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा जारी है। विपक्षी गठबंधन में शामिल कांग्रेस और राजद इस चुनाव में मिलकर रणनीति बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
कांग्रेस राज्य में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और भाकपा, भाकपा (माले) सहित अन्य वामपंथी दलों के साथ गठबंधन में है। यह गठबंधन भाजपा, जद (यू), लोजपा (रालोद), हम और अन्य दलों वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को टक्कर देने के लिए तैयार है। इससे पहले आज, कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए विपक्षी महागठबंधन के भीतर सीटों के बंटवारे को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा। हमारी समन्वय समिति लगातार बैठकें कर रही है और मुझे उम्मीद है कि आज और कल के बीच सभी सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। सीटों के बंटवारे की सही जानकारी जल्द ही दे दी जाएगी।"
अनवर ने एनडीए के नेतृत्व पर की टिप्पणी
सत्तारूढ़ एनडीए के नेतृत्व पर टिप्पणी करते हुए, अनवर ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि असमंजस की स्थिति है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य के कई दौरों के बावजूद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गठबंधन का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, "एनडीए और प्रधानमंत्री ने अभी तक नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। प्रधानमंत्री कई बार बिहार आ चुके हैं, लेकिन नीतीश कुमार की मौजूदगी में भी उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की कि नीतीश कुमार ही हमारे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। इसलिए असमंजस की स्थिति है।" उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव गठबंधन के नेता के रूप में काम कर रहे हैं।