बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग समिति की आज ऑनलाइन बैठक, दो दर्जन से ज्यादा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम हो सकते फाइनल!

Friday, Oct 03, 2025-10:33 AM (IST)

Bihar Assembly Elections 2025: कांग्रेस स्क्रीनिंग समिति की बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन के वास्ते शुक्रवार को ऑनलाइन बैठक होगी जिसमें दो दर्जन से ज्यादा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय किये जाने की उम्मीद है। 

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार ऑनलाइन हो रही इस बैठक में समिति के सभी सदस्यों के मौजूद रहने की उम्मीद है। बैठक में बिहार प्रदेश अध्यक्ष तथा विधायक दल के नेता पटना से ही हिस्सा लेंगे। सूत्रों के अनुसार आज की बैठक महत्वपूर्ण है और इसमें कई उम्मीदवारों के नाम तय होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि बैठक में सर्वश्री अजय माकन, इमरान प्रतापगढ़ी, प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू तथा प्रणीति शिंदे मौजूद रहेंगे।

पटना से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, विधायक दल के नेता शकील अहमद खान और विधान परिषद में पार्टी के नेता मदन मोहन झा इस बैठक में शामिल होंगे। इससे पहले समिति की बैठक 28 सितंबर को यहां पार्टी मुख्यालय इंदिरा भवन में हुई थी जिसमें समिति के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static