Sahara India News: सहारा के दोनों बेटों को वापस लाने की तैयारी.. क्यू शॉप समेत इन प्रमुख को ऑपरेटिव सोसायटी को भी बनाया गया आरोपी

Friday, Oct 24, 2025-07:03 PM (IST)

Sahara India News: झारखंड में सहारा समूह (Sahara Group) की कंपनियों के जरिए 400 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़ा से जुड़े केस में सहारा प्रमुख सुब्रत राय के दोनों बेटों सीमांतो राय और सुशांतो राय की परेशानी बढ़ने वाली है। झारखंड में सीआईडी ने इस मामले में चार्जशीट दायर की है और अब दोनों को वापस भारत लाने की तैयारी है। सीआईडी के अधिकारियों के मुताबिक केस में सीमांतो और सुशांतो के प्रत्यर्पण की तैयारी शुरू कर दी गई है। केस में अब रेड कॉर्नर नोटिस के लिए सीबीआई से पत्राचार किया जाएगा। दोनों आरोपी अब मैसेडोनिया की नागरिकता ले चुके हैं, ऐसे में उनकी वापसी के लिए सीबीआई के जरिए इंटरपोल की मदद ली जाएगी। इसके बाद मैसेडोनिया से भारत लाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
 

क्यू शॉप समेत प्रमुख को ऑपरेटिव सोसायटी को भी बनाया गया आरोपी

इस मामले में प्रमुख कंपनियां सहारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, सहारा यूनिवर्सल मल्टीपरपस सोसायटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारा क्यू शॉप यूनिक प्रोडक्ट्स रेंज लिमिटेड और सहारा क्यू शॉप ईस्ट सहारा इंडिया कमर्शियल को-ऑपरेटिव लिमिटेड को भी आरोपी बनाया गया है। विदेश में होने के कारण सहारा प्रमुख के परिजनों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। विदेश में रह रहे आरोपियों के खिलाफ पूरा डोजियर तैयार कर सीबीआई को भेजा जाएगा। 

 

सहारा इंडिया में फंसे पैसों का इंतजार कर रहे निवेशक

बता दें कि, सहारा में करोड़ों लोगों ने अपनी जमा पूंजी लगाई थी जिसका वे सालों से इंतजार कर रहे हैं। सहारा इंडिया में फंसे पैसों का इंतजार कर रहे निवेशकों का सब्र अब टूटने लगा है। सालों से अपनी मेहनत की कमाई की वापसी का इंतजार कर रहे निवेशक अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। लोग सहारा और सरकार से सवाल कर रहे हैं कि कब उन्हें ब्याज समेत उनके पैसे मिलेंगे। लोग इसके लिए धरना-प्रदर्शन भी कर रहे हैं।

3​0 नवंबर 2024 को दर्ज हुआ था मामला
फर्जीवाड़ा का मामला ​3​0 नवंबर 2024 को सीआईडी थाने में दर्ज हुआ था। केस में सहारा प्रमुख सुब्रत राय उनकी पत्नी स्वप्ना राय भाई जयब्रत राय बेटे सुशांतो-सीमांतो राय देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव ओमप्रकाश श्रीवास्तव नीरज कुमार पाल सुंदर झा व संजीव कुमार के अलावा सहारा से जुड़ी कई कंपनियों को आरोपी बनाया गया था।​ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Geeta

Related News

static