Bihar News: ‘बिना पहुंच मार्ग वाले खुले मैदान में बने पुल' की तस्वीरें वायरल होने पर RWD ने दिया स्पष्टीकरण

Wednesday, Aug 07, 2024-11:17 AM (IST)

 

पटनाः बिहार के अररिया जिले के रानीगंज ब्लॉक में ‘बिना पहुंच मार्ग वाले खुले मैदान में बने पुल' की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने पर ग्रामीण कार्य विभाग (आरडब्ल्यूडी) ने स्पष्टीकरण जारी किया है।

आरडब्ल्यूडी के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) दीपक कुमार सिंह के अनुसार, “यह तस्वीर दुलारदाई नदी पर बनी पुलिया की है, जिसे तब खींचा गया जब नदी का तल सूखा था।” सिंह ने यह भी बताया कि हमारे पास पुलिया की ताजा तस्वीरें हैं। उन्होंने बताया कि यह पुलिया 3.2 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना का हिस्सा है, जिसका एक बड़ा हिस्सा पूरा हो चुका है जबकि घटनास्थल के आसपास के इलाकों में काम रुका हुआ है। स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए पुलिया का निर्माण किया जा रहा था।

वहीं विभाग के अनुसार, सड़क का निर्माण तीन करोड़ रुपए से अधिक की लागत से किया जा रहा था और पुलिया का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (एमएमजीएसवाई) के तहत किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static