"आज बेरोजगारी और महंगाई की मार का अंत करने जा रही है जनता", 5 सीटों पर जारी मतदान के बीच बोलीं रोहिणी आचार्य

Monday, May 20, 2024-10:15 AM (IST)

Lok Sabha Elections 2024: बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर जारी मतदान के बीच RJD नेता व सारण लोकसभा सीट से उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने कहा, "आज लोकतंत्र का महापर्व है और सभी मतदाता अपने मत के अधिकार का प्रयोग करें...इस बार जनता बेरोजगारी, महंगाई की जो मार झेल रही है, मुझे पूरा विश्वास है कि आज जनता सबका अंत करने जा रही है...बिहार की जनता, सारण की जनता की जीत होने वाली है..." 

लालू यादव का गढ़ रहा है सारण सीट
आपको बता दें कि सारण सीट पर राजद उम्मीदवार और पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य का मुकाबला मौजूदा सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी से है। हालांकि, सारण संसदीय सीट राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का गढ़ रहा है। छपरा (सारण) सीट से लालू यादव ने वर्ष 1977 में अपनी सियासी पारी की शानदार शुरूआत की थी। इसके बाद लालू यादव ने छपरा सीट पर वर्ष 1989, 2004 और सारण से 2009 में जीत हासिल की। अब पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव-राबड़ी देवी की पुत्री डॉ. रोहिणी आचार्य सारण सीट से राजद के टिकट पर अपनी सियासी पारी की शुरूआत करने जा रही है। डा. रोहिणी आचार्य अपने परिवार की विरासत को आगे ले जाने के लिए तैयार हैं। 

80 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे मतदाता
दरअसल, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढी, सारण और हाजीपुर लोकसभा सीट पर 95,11,186 मतदाता 80 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इन लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने 9436 मतदान केंद्र, 11,323 बैलेट यूनिट, 11,323 कंट्रोल यूनिट, और 12,267 वीवीपैट की व्यवस्था की है। आयोग के मुताबिक, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कराने के लिए बिहार पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है। साथ ही अर्द्धसैनिक बल के जवानों के साथ-साथ बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस और गृहरक्षक बल को तैनात किया गया है। इन पांच सीट पर कुल 95,11,186 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें से 49,99,627 पुरुष, 45,11,259 महिलाएं और 300 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static