समस्तीपुर में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने स्कूल जा रही 5 छात्राओं को कुचला, दो की मौत

Saturday, Sep 14, 2024-01:49 PM (IST)

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में शनिवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां एक मिनी ट्रक ने विद्यालय जा रही पांच छात्राओं को कुचल दिया। इस घटना में दो छात्राएं की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गई।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि फतेहपुर गांव की रहने वाली कुछ छात्रा नवकाटोल स्थित सरकारी विद्यालय में पढ़ने के लिए पैदल जा रही थी। इस दौरान राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर मिनी ट्रक ने पांच छात्रा को कुचल दिया। इस घटना में दो छात्रा की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूत्रों ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें एक की हालत चिंताजनक है। 

घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने फतेहपुर गांव के समीप राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 28 को जाम कर दिया है। जाम के कारण मुजफ्फरपुर-ताजपुर एवं मुसरीघरारी मुख्य पथ पर यातायात बाधित है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static