झारखंड ट्रेन एक्सीडेंट पर राजद ने सरकार का किया घेराव, कहा- ''ऐसे हादसों के बाद भी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता'
Tuesday, Jul 30, 2024-12:05 PM (IST)
पटना: झारखंड में दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबम्बू स्टेशन के निकट आज हावड़ा से मुंबई जा रही 12810 हावड़ा-मुंबई मेल के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल(राजद) ने सरकार का घेराव किया है।
'ऐसे हादसों के बाद भी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता'
आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि लोग भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं जब एक दिन भी रेल दुर्घटना नहीं होती। पिछले बजट में 'कवच' को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए थे। इस बार इसका जिक्र तक नहीं किया गया। मैं पूछना चाहता हूं कि 'कवच' के तहत कितनी दूरी तय की गई या यह सिर्फ मीडिया मैनेजमेंट के लिए था? मुझे लगता है कि सरकार को ऐसे हादसों के बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ता।
क्या है हादसे की वजह?
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना तड़के 3.45 बजे दक्षिण-पूर्व रेलवे (एसईआर) के चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत, जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बड़ाबम्बू के पास हुई। एसईआर के प्रवक्ता ओम प्रकाश चरण ने कहा कि पास में एक मालगाड़ी के भी पटरी से उतरने की सूचना है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कहीं दोनों दुर्घटनाएं एक साथ तो नहीं हुईं। दुर्घटनास्थल पर मौजूद पश्चिम सिंहभूम जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया, "बड़ाबम्बू के पास हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। बचाव अभियान जारी है। एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की एक टीम मौके पर पहुंच रही है।"