"काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ाई जा सकती"...नीतीश कुमार की बिहार यात्रा पर PK ने कसा तंज

Saturday, Nov 30, 2024-05:29 PM (IST)

Bihar News: बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। चुनाव की तैयारियों में सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही अपनी बिहार यात्रा शुरू करने वाले हैं। उनकी इस यात्रा पर जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने तीखा कटाक्ष किया है।

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की पिछली "समाधान यात्रा" का हवाला देते हुए कहा कि ऐसी यात्राओं से न तो बिहार की गरीबी कम हुई, न पलायन रुका, और न ही रोजगार व शिक्षा की स्थिति सुधरी। उन्होंने दावा किया कि यात्रा में भीड़ जरूर दिखेगी, लेकिन यह केवल पैसे और जाति के नाम पर जुटाई जाएगी।

प्रशांत किशोर ने सवाल उठाते हुए कहा कि 30 वर्षों से बिहार पर लालू और नीतीश का ही शासन रहा है, लेकिन आज भी जनता बुनियादी समस्याओं से जूझ रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जनता अब जागरूक हो चुकी है और "काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ाई जा सकती।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static