PM मोदी का 3-4 मई को दो दिवसीय Jharkhand दौरा, चाईबासा, पलामू और लोहरदगा में जनसभा को करेंगे संबोधित

4/29/2024 11:25:46 AM

Ranchi: लोकसभा चुनाव में झारखंड की सभी 14 सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पीएम मोदी (Narendra Modi) का 3-4 मई को झारखंड दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान पीएम मोदी चाईबासा, पलामू और लोहरदगा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

PunjabKesari

सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी 3 मई को कोल्हान प्रमंडल के चाईबासा में 3 बजे कोल्हान प्रमंडल के चाईबासा में भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। 4 मई को सुबह 9.30 बजे पीएम मोदी पलामू के चियांकी हवाई अड्डे में भाजपा प्रत्याशी बीडी राम के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। उसी दिन दोपहर 12.30 से लोहरदगा के सिसई में प्रत्याशी समीर उरांव के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे।

PunjabKesari

वहीं, पीएम के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। पीएम की सुरक्षा से जुड़े पदाधिकारी सोमवार या मंगलवार तक झारखंड पहुंच सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पलामू के चियांकी में आगमन को लेकर गढ़वा जिले में भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है और बैठक में क्या -क्या तैयारी की जाए इस पर मंत्रणा की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Recommended News

Related News

static