जमुई में दर्दनाक हादसा: पेड़ से टकराई आम लदी पिकअप...चालक की मौत, उपचालक घायल

Wednesday, Jun 26, 2024-12:38 PM (IST)

​जमुई: बिहार के जमुई जिले में बुधवार की सुबह सड़क दुर्घटना में पिकअप वैन चालक की मौत हो गई तथा उप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पिकअप वाहन के उड़े परखच्चे
जानकारी के मुताबिक, घटना जमुई के सिकंदरा- शेखपुरा मुख्य मार्ग एनएच 333 ए महरथ मोड़ के पास की है। मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के अजय बीघा गांव निवासी संजय यादव के 24 वर्षीय पुत्र चालक बंटी कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 333 ए पर महरथ मोड़ के समीप आम लदे पिकअप वैन की सड़क किनारे पेड़ से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में पिकअप वैन चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घायल उपचालक की पहचान संतोषी यादव के बेटे अजीत कुमार के रूप में हुई है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।






 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static