पटना मेट्रो के निर्माण में आई तेज़ी, मुख्यमंत्री ने किया ''टनल बोरिंग मशीन'' ब्रेकथ्रू का शुभारंभ

Tuesday, Mar 11, 2025-06:02 PM (IST)

पटना: बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्यों में तेजी आ गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना रेलवे स्टेशन के पास 'टनल बोरिंग मशीन' (टीबीएम) ब्रेकथ्रू का बटन दबाकर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने खुद भूमिगत मेट्रो लाइन के लिए कटिंग कर रही मशीन का अवलोकन किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि परियोजना के काम में किसी भी प्रकार की देरी न हो।

PunjabKesari

15 अगस्त 2025 तक शुरू होगी पहली मेट्रो लाइन

मुख्यमंत्री को पटना मेट्रो परियोजना की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी गई। नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि पटना मेट्रो के कॉरिडोर 1 और 2 का काम तेजी से जारी है। मलाही पकड़ी से खेमनीचक, भूतनाथ रोड, जीरोमाइल और पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक कुल 6.01 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसे स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त 2025 तक चालू करने की योजना है।

PunjabKesari

गांधी मैदान से पटना जंक्शन तक पहुंची भूमिगत मेट्रो लाइन

परियोजना के तहत 21 नवंबर 2023 को गांधी मैदान स्टेशन से टनल बोरिंग मशीन के जरिए भूमिगत मेट्रो लाइन का काम शुरू हुआ था, जो आकाशवाणी स्टेशन होते हुए अब पटना रेलवे स्टेशन तक पहुंच चुकी है। मुख्यमंत्री ने मौके पर पहुंचकर खुद निरीक्षण किया और अधिकारियों को तेजी से काम पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, "पटना मेट्रो का स्वरूप हमने बेहतरीन तरीके से तैयार कराया है। यह राजधानी की परिवहन व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।"

PunjabKesari

तेजी से हो रहा काम, यात्रियों को मिलेगा बड़ा फायदा

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि परियोजना में कोई बाधा न आए और तय समय पर इसका कार्य पूरा हो। पटना मेट्रो शहरवासियों को जाम से राहत देने और आवागमन को सुगम बनाने के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा।

इस अवसर पर नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सहित दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) और पटना मेट्रो परियोजना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static