Nitish Kumar met JP Nadda: पटना में जेपी नड्डा से मिले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा?

Tuesday, Feb 25, 2025-06:37 PM (IST)

CM Nitish Kumar met JP Nadda: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंगलवार को राज्य के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की।

PunjabKesari

जदयू अध्यक्ष सीधे राज्य अतिथि गृह पहुंचे जहां भाजपा अध्यक्ष बिहार की राजधानी पटना पहुंचने के बाद ठहरे हुए हैं। दोनों नेताओं ने राजनीतिक मामलों पर कुछ देर चर्चा की। विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं ने चर्चा की। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस दौरान जेडीयू और बीजेपी के तमाम बड़े नेता भी मौजूद रहे।

PunjabKesari

वहीं, नड्डा सोमवार को बिहार के दो दिवसीय दौरे पर गया जिला पहुंचे थे जहां वह एक भाजपा नेता के घर आयोजित एक शादी समारोह में शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री के आज पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के शताब्दी समारोह में शामिल होने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static