पटना मेट्रो परियोजना का सीएम ने किया निरीक्षण, निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश

Monday, Mar 10, 2025-09:52 PM (IST)

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने गांधी मैदान, पीएमसीएच और पटना विश्वविद्यालय के समीप निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशनों का जायजा लिया और अधिकारियों से अद्यतन स्थिति की विस्तृत जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि पटना मेट्रो का निर्माण कार्य तय समय-सीमा के भीतर तेज गति से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि मेट्रो परियोजना से राजधानीवासियों को भीषण ट्रैफिक और भीड़भाड़ से राहत मिलेगी तथा आवागमन में सुविधा होगी।

इन स्टेशनों का लिया गया जायजा

निरीक्षण के दौरान राजेंद्र नगर, मोइनुलहक स्टेडियम, मलाही पकड़ी, खेमनीचक, पहाड़ी, जीरो माइल और आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन पर निर्माण कार्य की स्थिति की भी समीक्षा की गई।

पटना मेट्रो परियोजना – एक नजर में

  • स्वीकृति तिथि: 27 फरवरी 2019
  • कुल लंबाई: 31.9 किमी
  • कुल स्टेशन: 24
  • क्रियान्वयन एजेंसी: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC)
  • पर्यवेक्षण: नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार

मेट्रो निर्माण में आई तेजी, पहली लाइन 15 अगस्त 2025 तक होगी चालू

  • भूमिगत मेट्रो लाइन के निर्माण हेतु 21 नवंबर 2023 से गांधी मैदान स्टेशन पर टनल बोरिंग मशीन (TBM) से कार्य प्रारंभ हुआ, जो आकाशवाणी स्टेशन होते हुए पटना जंक्शन तक पहुंच चुकी है।
  • मलाही पकड़ी से खेमनीचक, भूतनाथ रोड, जीरो माइल और पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक 6.01 किमी मेट्रो लाइन को प्राथमिकता के आधार पर तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
  • इस रूट को 15 अगस्त 2025 तक चालू करने की योजना है।

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static