पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस पर पथराव, उपद्रवियों ने एसी बोगी के शीशे तोड़े; 2 यात्रियों को आई चोटें
Thursday, Mar 06, 2025-12:36 PM (IST)

बिहार डेस्क: पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार रात कुछ उपद्रवियों ने जमकर पथराव किया। इस हमले में एसी बोगी के शीशे टूट गए। वहीं 2 यात्री भी गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रेन पर अचानक हुए हमले के कारण यात्रियों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, घटना पटना-गया रेलखंड पर स्थित तारेगना स्टेशन के पास हुई। बताया जा रहा है कि टिकट चेकिंग के दौरान कुछ यात्रियों की ट्रेन पर सवार आरपीएफ (RPF) के दो जवानों के साथ नोंक झोंक हो गई। इसके बाद उपद्रवियों ने वैक्यूम मारकर ट्रेन रोकी और पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस पत्थरबाजी की घटना में 2 यात्रियों को गंभीर चोटें आई है। घायल हुए लोगों में एक युवक प्रवीण कुमार और एक वृद्ध व्यक्ति शामिल हैं, जिनकी पहचान जहानाबाद के निवासी के रूप में हुई है।
वहीं, ट्रेन में तैनात स्कॉर्ट पार्टी के जवानों ने घटना की जानकारी रेलवे पुलिस को दी। तारेगना रेलवे थाना अध्यक्ष ने बताया कि पत्थर फेंकने वालों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। उधर, यात्रियों का आरोप है कि ट्रेन में मौजूद RPF के जवान मूकदर्शक बन नजारा देखते रहे। आग्रह करने पर भी RPF के जवानों ने उपद्रवियों को पकड़ने की कोशिश नहीं की।