पटना में जेपी गंगा पथ परियोजना के कार्यों की समीक्षा, CM नीतीश कुमार ने दी निर्माण में तेजी लाने के निर्देश

Sunday, Mar 09, 2025-08:10 PM (IST)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कंगन घाट से दीदारगंज तक जेपी गंगा पथ परियोजना के तहत निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने उन्हें जानकारी दी कि 31 मार्च तक इस हिस्से का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कार्यों में और तेजी लाई जाए ताकि पटना से बिहारशरीफ, मोकामा और बेगूसराय की यात्रा सुगम और तेज़ हो सके।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने कहा कि जेपी गंगा पथ परियोजना पटना के लिए गेम-चेंजर साबित होगी। इससे यातायात सुगम होगा, सफर का समय घटेगा और पटना शहर से बाहरी इलाकों में आने-जाने में सुविधा होगी। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रधान सचिव दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

परियोजना के लाभ:

  • पटना से बिहारशरीफ, मोकामा और बेगूसराय तक यात्रा का समय घटेगा।
  •  पटना शहर में ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी।
  • जेपी गंगा पथ से आर्थिक और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
  • स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर से पटना को नए स्तर पर ले जाने की तैयारी।

PunjabKesari

जेपी गंगा पथ परियोजना बिहार की सड़कों और पुलों के बुनियादी ढांचे में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली परियोजना है, जो न केवल यातायात में सुधार लाएगी बल्कि पटना को एक स्मार्ट और सुव्यवस्थित शहर बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static