Maha Kumbh जाने की होड़....प्रयागराज जा रही ट्रेन पर समस्तीपुर में यात्रियों ने किया पथराव, AC कोच के शीशे तोड़े; यात्री सहमे
Tuesday, Feb 11, 2025-12:51 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_50_364874824stonepeltingontrain.jpg)
Samastipur News: माघी पूर्णिमा (Magh Purnima Bath) पर महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) में स्नान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। वहीं, महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ बिहार के लगभग सभी स्टेशनों पर उमड़ रही है। वहीं, ट्रेन में नहीं चढ़ पाने के कारण श्रद्धालुओं ने समस्तीपुर में 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (Swatantrata Senani Express) की एसी बोगियों पर पथराव (Stone pelting on train) कर दिया। इतना ही नहीं, श्रद्धालु एसी बोगियों की खिड़कियों से चढ़ते दिखे।
तोड़फोड़ में कई यात्री घायल।। Stone pelting on train
जानकारी के मुताबिक, यह घटना मधुबनी से दरभंगा के बीच शुरू हुई, जब श्रद्धालु ट्रेन में चढ़ नहीं पाए। बताया जा रहा है कि समस्तीपुर स्टेशन पर श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के लिए 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे। जब ट्रेन आई तो भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कई श्रद्धालु ट्रेन में नहीं बैठ पाए। इससे नाराज श्रद्धालुओं ने 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (Swatantrata Senani Express) की एसी बोगियों पर पथराव कर दिया। भीड़ ने शीशे तोड़कर एसी कोच में घुसने की कोशिश की, जिससे अंदर बैठे यात्री सहम गए। इस तोड़फोड़ में कई यात्री घायल हुए हैं।
एक घंटे देरी से चली ट्रेन
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वह भी श्रद्धालुओं की भीड़ के सामने बेबस नजर आई। वहीं, इस घटना के कारण ट्रेन करीब एक घंटे देरी से चली। बता दें कि महाकुंभ मेले का पांचवा स्नान पर्व माघी पूर्णिमा बुधवार 12 फरवरी को है। माघ मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को माघी पूर्णिमा मनाई जाती है। वहीं, माघ पूर्णिमा को लेकर महाकुंभ मेला क्षेत्र में ट्रैफिक और डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। इस प्लान के तहत सोमवार रात 8 बजे से सभी प्रकार के वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।