''इस्तीफे की खबरों पर ध्यान न दें....बिहार शिक्षा विभाग के ACS एस. सिद्धार्थ ने VRS के लिए आवेदन का किया खंडन

Tuesday, Jul 22, 2025-11:30 AM (IST)

Dr. S. Siddharth News: बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) डॉ. एस. सिद्धार्थ ने इस्तीफे की खबरों को खंडन किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी खबर पर ध्यान न दें। दरअसल, सोशल मीडिया में तेजी से खबर फैली थी कि डॉ. एस. सिद्धार्थ ने वीआरएस के लिए आवेदन दिया है, लेकिन उन्होंने इस खबर का खंडन कर दिया है। 

मीडिया में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा था कि डॉ. एस. सिद्धार्थ ने 17 जुलाई को ही VRS के लिए आवेदन कर दिया था, जबकि उनकी सेवानिवृत्ति की निर्धारित तिथि 30 नवंबर 2025 थी। इसके साथ यह भी अटकलें लगाई जाने लगी कि डॉ. सिद्धार्थ आगामी विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के टिकट पर नवादा से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। हाल ही में उनका नवादा दौरा इस चर्चा को और हवा दे गया है। 

कौन हैं डॉ. एस सिद्धार्थ?
डॉ. एस. सिद्धार्थ 1991 बैच के IAS अधिकारी हैं। उनका जन्म तमिलनाडु में हुआ था और वे IIT दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट हैं। इसके बाद उन्होंने IIM अहमदाबाद से एमबीए भी किया। प्रशासनिक सेवा में रहते हुए वे शिक्षा विभाग सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे। वहीं निजी रुचियों की बात करें तो वे प्रशिक्षित पायलट, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर, पेंटर और कार्टूनिस्ट भी हैं। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो और कलाकृतियां अक्सर वायरल होती रही हैं, जिससे वे आम जनता के बीच खासे लोकप्रिय भी हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static