Weather Report Bihar: दरभंगा में झमाझम तो पटना-मोतिहारी में तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड
Thursday, Jul 24, 2025-08:20 AM (IST)

Weather Report Bihar:प्रदेश में मानसून की धीमी चाल के कारण पटना समेत राज्य के अधिकांश जिलों में सूखा जैसी स्थिति बन गई है। लगातार पूर्वी हवा चलने से उमस भरी गर्मी ने लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है। सामान्य से ज्यादा तापमान और नमी वाली हवाओं की वजह से राज्य में भारी उमस बनी हुई है।
24 घंटे में मौसम में मामूली सुधार के संकेत, कुछ इलाकों में बारिश की संभावना
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आने वाले 24 घंटों में मौसम में आंशिक सुधार के आसार हैं। राजधानी पटना और उसके आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रह सकते हैं। साथ ही कुछ स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, वज्रपात का अलर्ट जारी
राज्य के पांच जिलों—अररिया, किशनगंज, बांका, जमुई और भागलपुर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, दक्षिण बिहार के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।
बीते 24 घंटे में इन जिलों में दर्ज हुई बारिश
पिछले 24 घंटे के दौरान दरभंगा, मधुबनी, वैशाली, पटना, मुजफ्फरपुर, सुपौल, सहरसा, समस्तीपुर, रोहतास और बेगूसराय के कई क्षेत्रों में वर्षा दर्ज की गई है। दरभंगा के घनश्यामपुर में सबसे अधिक 84.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि पटना के धनरूआ में 37.8 मिमी वर्षा दर्ज हुई।
तापमान के आंकड़े भी बढ़ा रहे बेचैनी
बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, मोतिहारी में तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो राज्य में सर्वाधिक रहा।
बारिश के आंकड़े: कहां कितनी हुई वर्षा?
- दरभंगा के ताराडीह में 83 मिमी
- मधुबनी के घोघरडिहा में 62.1 मिमी
- मधेपुर (मधुबनी) में 52.2 मिमी
- फुलपरास (मधुबनी) में 48.2 मिमी
- अंधराठाड़ी (मधुबनी) में 36.4 मिमी
- त्रिवेणीगंज (सुपौल) में 27.2 मिमी
- पिपरा (सुपौल) में 24.8 मिमी
इसके अलावा, किशनपुर (सुपौल) में 22.2 मिमी, बौसा (सुपौल) में 20 मिमी, रजौली (नवादा) में 19.4 मिमी, हसनपुर (समस्तीपुर) में 18.6 मिमी, दरभंगा में 16.2 मिमी, औरंगाबाद में 15.6 मिमी, मीनापुर (मुजफ्फरपुर) में 15.2 मिमी और बिक्रमगंज (रोहतास) में 14.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।