रास्ते के विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, एक शख्स की चाकू मारकर हत्या...दर्जन लोग घायल
Saturday, Aug 09, 2025-10:31 AM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम चाकूबाजी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बंगरा बिशन टोला गांव निवासी विजय सिंह का पहले से रास्ते को लेकर अपने पड़ोसी से विवाद चल रहा था। इस विवाद में गुरुवार की देर रात पड़ोसियों ने चाकू मारकर विजय सिंह सहित नवीन कुमार सिंह,अजीत सिंह, मनींद्र सिंह, शुभम सिंह, अजय सिंह एवं प्रवीण सिंह को घायल कर दिया। घायलावस्था में परिजन उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने विजय सिंह (39) को मृत घोषित कर दिया, घायलों की चिकित्सा सदर अस्पताल में चल रही है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस घायलों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।