नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव को बताया कंस, बोले- इनके राजनीतिक विनाश का समय आ गया, बार बार PM मोदी का अपमान...
Sunday, Sep 21, 2025-05:24 PM (IST)

Bihar Politics: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की एक सभा मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तथा उनकी मां को अपशब्द कहे जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पार्टी के नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर निशाना साधा और कहा,‘ऐसा लगता है यादव कंस बन गए हैं और उनके राजनीतिक विनाश का समय आ गया है।‘
लालू प्रसाद के परिवार का संस्कार जगजाहिर..- Nityanand Rai
नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने भाजपा के पटना कार्यालय के माध्यम से वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि राजद नेता लालू प्रसाद के परिवार का संस्कार जगजाहिर है और उनके शासन काल के दौरान बिहार में असामाजिक तत्वों और अपराधियों के पोषण से सभी वाकिफ हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की धरती पर बार बार प्रधानमंत्री और उनकी मां का अपमान निंदनीय है और ऐसा करने वाले लोग सजा के पात्र हैं। गृहराज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं और बिहार के विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार में सौगातों की बरसात कर यह साबित किया है कि प्रदेश में विकास के लिए वह एक संकल्प के साथ काम कर रहे हैं।
केंद्रीय गृहराज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री पिछड़े समाज से आते हैं और निरंतर किए गए अपने कार्यों और देश सेवा के संकल्प के साथ शीर्ष पर पहुंचे हैं। उनके नेतृत्व में भारत का मान देश-विदेश में बढ़ा है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री पीएम मोदी का अपमान बिहार की जनता बर्दास्त नही करेगी और बिहार की राजनीति में आये भृष्ट और असामाजिक लोगो को अपना जवाब वोट के प्रहार से देगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा के समय भी एक सभा मे प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां के लिए अपशब्द कहे गए थे और अब यादव की सभा मे उसकी पुनरावृत्ति बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि रामरथ रोकने का दावा करने वाले राममंदिर आंदोलन का कुछ नहीं बिगाड़ पाए थे और भविष्य में भी उनकी राजनीतिक साख दांव पर है।