PM मोदी और उनकी मां के AI वीडियो पर सियासी बवाल...कांग्रेस पर भड़के गिरिगराज, बोले- इतना घटिया काम.....
Friday, Sep 12, 2025-05:22 PM (IST)

बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की दिवंगत मां का AI-जनरेटेड वीडियो पोस्ट करने के लिए कांग्रेस पार्टी की आलोचना की।
"आज यह देखना वाकई दर्दनाक था"
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "आज यह देखना वाकई दर्दनाक था। धोखेबाज कांग्रेस-राजद के लोगों ने पीएम मोदी की दिवंगत मां का अपमान किया। एआई तकनीक के ज़रिए उन्होंने उनसे 'हल्की बातें' कहलवाईं और इतना घटिया काम किया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए पूछा, "मैं उन्हें चुनौती देता हूं, अगर मैं नेहरू और माउंटबेटन का एआई वीडियो बनाऊं तो वे क्या करेंगे?" इससे पहले आज, कांग्रेस पार्टी की बिहार इकाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वे अपनी दिवंगत मां हीराबेन मोदी के बारे में सपने देख रहे हैं, जो उनकी राजनीति को लेकर उन पर निशाना साध रही हैं।
पार्टी इससे पहले भी एक बार आलोचनाओं का शिकार हो चुकी है, जब बिहार के दरभंगा में कांग्रेस के नेतृत्व वाली 'मतदाता अधिकार यात्रा' के मंच पर एक अज्ञात व्यक्ति ने चढ़कर प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां को गालियां दीं। जवाब में, भाजपा ने कथित अपशब्दों को लेकर विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) तथा उसके नेताओं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर कड़ा हमला बोला।