बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए Nitish Kumar ने दाखिल किया नामांकन, 21 मार्च को होगा मतदान

Tuesday, Mar 05, 2024-12:26 PM (IST)

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने एमएलसी चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान नीतीश कुमार के नामांकन में एनडीए घटक दल के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहे। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिंह, मंत्री विजय चौधरी एवं झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खिरू महतो भी उपस्थित थे। 

PunjabKesari
 

मुख्यमंत्री के साथ उनकी ही पार्टी के खालिद अनवर ने भी विधान परिषद सदस्य के लिए नामांकन किया है। साथ ही हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने भी अपना विधान परिषद सदस्य के लिए नामांकन किया है। वहीं जद (यू) के प्रमुख कुमार लगातार चौथी बार विधान परिषद का चुनाव लड़ेंगे। 2006 में पहली बार मुख्यमंत्री बनने के कुछ महीने बाद वह विधान परिषद सदस्य निर्वाचित हुए थे। कुमार का वर्तमान कार्यकाल मई में समाप्त होगा। निर्वाचन आयोग ने हाल ही में बिहार विधान परिषद की 11 सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव की घोषणा की थी।

PunjabKesari

बता दें कि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 11 मार्च को समाप्त होगी और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 14 मार्च है। मतदान 21 मार्च को होना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static