बिहार में साइबर अपराधियों के खिलाफ NIA की रेड, ट्रेवल्स एजेंसी के पास 36 लाख कैश और कई दस्तावेज बरामद

Friday, Nov 29, 2024-10:12 AM (IST)

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में कंबोडिया भेजने के नाम पर साइबर ठगी करने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने छापेमारी की। एनआईए की टीम ने बुधवार रात से गुरुवार शाम तक जिले के विभिन्न जगहों पर जांच की। इस दौरान अरबियन टूर एंड ट्रेवल्स के दफ्तर से 36 लाख कैश बरामद किया गया। इसके साथ ही विदेश भेजने वाले कागजात भी मिले। एनआईए ने ट्रेवल्स एजेंसी का मोबाइल जब्त किया है। 

दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर की गई पूछताछ
सूत्रों ने बताया कि एनआईए की टीम ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया। यह मामला तब सामने आया, जब हथुआ थाना क्षेत्र के हथुआ निवासी शुभम कुमार ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद हथुआ थाना क्षेत्र के महैचा गांव में एनआईए की टीम ने दीवाकर सिंह के घर छापेमारी की। इस दौरान दो मोबाइल फोन और दो डायरी बरामद की गई है। 

36 लाख रुपए और कई दस्तावेज बरामद
एनआईए की टीम ने मीरगंज थाना क्षेत्र के कवलहाता गांव निवासी अशोक सिंह के घर भी छापेमारी की। इसके बाद गोपालगंज शहर के आर्य नगर मोहल्ले स्थित सुनील कुमार के टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी के कार्यालय पर छापेमारी की गई, जहां से 36 लाख रुपए और कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static