Bihar Politics: "बिहार में यादवों को गोली मारी जा रही", तेजस्वी के इस बयान पर नीरज कुमार का पलटवार, कही ये बात
Friday, Jun 14, 2024-05:18 PM (IST)
पटनाः जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार में यादवों को गोली मारी जा रही है। नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव अपराध की व्याख्या जाति पर करने लगे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण नजरिया है।
"चुनाव में आप हार गए है तो..."
नीरज कुमार ने कहा कि अपराधी घटनाएं हुई हैं और तमाम घटनाओं को संग्रहित कर उन्होंने राजनीतिक बयान दिया है। हम उनसे यह जानना चाहते हैं कि क्या वह बिहार में खौफ का वातावरण बनाना चाहते हैं। राष्ट्रीय जनता दल के जो नेता गण है, क्या वह बाहर निकलना बंद कर दिए होंगे। चुनाव में आप हार गए है तो उस राजनीतिक संकट को जनता पर थोप रहे है। वही जदयू की बैठक पर नीरज कुमार ने बताया कि यह कार्यकारिणी की बैठक है और चुनाव और सरकार के गठन के बाद की स्थिति पर चर्चा होगी।
बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरोप लगाया था कि बिहार में अपराध का बोलबाला है। तेजस्वी ने पत्रकारों से बातचीत में बिहार में कथित बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदेश की राजग सरकार पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया, "राज्य में पूरी तरह से अपराधीकरण हो चुका है और अपराध का बोलबाला है।" तेजस्वी ने आरोप लगाया, "छपरा में लगातार ऐसी घटनाएं घट रही हैं। लगातार यादव समाज के लोगों को वहां गोलियां मारी जा रही हैं।''