CM नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री के संकेत, JDU में हलचल तेज

Friday, Dec 05, 2025-08:20 PM (IST)

Bihar Politics News: पटना में शुक्रवार की शाम राजनीतिक हलचल बढ़ गई, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार और जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को पटना एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया। पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत के दौरान निशांत ने बिहार की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले दो दशकों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के विकास को नई दिशा दी है, और आने वाले वर्षों में भी 1 करोड़ रोजगार देने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा।

संजय झा ने दिए साफ संकेत – निशांत जल्द राजनीति में आ सकते हैं

निशांत के साथ मौजूद सांसद संजय झा ने मीडिया को बताया कि JDU के कार्यकर्ता, समर्थक और नेतृत्व सभी चाहते हैं कि निशांत पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा, “निशांत जी को पार्टी में आकर काम करते देखना सभी की इच्छा है। अब निर्णय उनका है।”

यह पहली बार नहीं है जब निशांत की राजनीतिक एंट्री की चर्चा हुई हो, लेकिन संजय झा का यह सार्वजनिक बयान इस पूरे मुद्दे को नए स्तर पर ले गया है। राजनीतिक गलियारों में इसे नीतीश कुमार की संभावित भविष्य रणनीति के रूप में भी देखा जा रहा है।

नीतीश कुमार हमेशा परिवारवाद के खिलाफ रहे

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने राजनीतिक करियर में हमेशा परिवारवाद की राजनीति से दूरी बनाए रखी है। 20 साल की सत्ता में रहने के बावजूद उनके परिवार का कोई सदस्य सक्रिय राजनीति में नहीं आया।

इसके उलट, बिहार की दूसरी बड़ी राजनीतिक पार्टी RJD में लालू यादव का पूरा परिवार राजनीति में सक्रिय रहा है—राबड़ी देवी दो बार सीएम, तेजस्वी और तेज प्रताप मंत्री, मीसा भारती सांसद, और रोहिणी आचार्य लोकसभा उम्मीदवार रह चुकी हैं।

जेडीयू का सदस्यता अभियान भी शुरू होने वाला

इसी बीच JDU में 6 दिसंबर से नया सदस्यता अभियान शुरू हो रहा है। पार्टी का लक्ष्य है कि पूरे राज्य में 1 करोड़ नए सदस्य जोड़े जाएं। यह भी बताया जा रहा है कि खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस लॉन्चिंग कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं।

निशांत की एंट्री से JDU में नई ऊर्जा?

विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद JDU का मनोबल पहले से ही मजबूत है। ऐसे समय में निशांत कुमार की संभावित एंट्री को राजनीतिक विश्लेषक पार्टी में नई पीढ़ी की एंट्री के रूप में देख रहे हैं।

हालांकि निशांत ने अभी तक खुद राजनीति में प्रवेश को लेकर औपचारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन संजय झा का खुला समर्थन यह संकेत देता है कि आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर बड़ी घोषणा हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static