"लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा ख़तरा धन-बल...." चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद बोले राजद नेता मनोज झा

3/17/2024 12:03:07 PM

पटनाः निर्वाचन आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा कर दी। इस बार चुनाव 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में होंगे और मतगणना चार जून को होगी। चुनाव की तारीखों की घोषणा पर राजद सांसद मनोज झा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। 

"चुनाव आयोग को नहीं करना चाहिए पक्षपात"
मनोज कुमार झा ने कहा, "मुख्य चुनाव आयुक्त ने तारीखों का ऐलान कर दिया है...पिछली बार की तुलना में इस बार चुनाव की अवधि जून तक बढ़ गई है...पिछले कुछ सालों में हमने चुनाव आयोग को कई शिकायतें दी थीं लेकिन कभी कोई चर्चा नहीं हुई। लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा ख़तरा धन-बल है, जिसे हमने चुनावी बांड और घृणास्पद भाषण में देखा है। चुनाव आयोग को पक्षपात नहीं करना चाहिए, चाहे वह पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता हो या प्रधानमंत्री, वरिष्ठ विपक्षी नेता या गृह मंत्री।" 

40 सीटों पर सात चरणों में होंगे चुनाव 
बता दें कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में 19 और 26 अप्रैल, सात, 13, 20, 25 मई और एक जून को चुनाव होंगे। प्रथम चरण में चार सीट औरंगाबाद, गया (सुरक्षित), नवादा और जमुई (सु.), दूसरे चरण में पांच सीट किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका, तीसरे चरण में पांच सीट झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया, चौथे चरण में पांच सीट दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर (सु.), बेगूसराय और मुंगेर, पांचवें चरण में पांच सीट सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर (सु.), छठे चरण में आठ सीट वाल्मीकिनगर, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज (सु.), सिवान और महाराजगंज तथा सातवें चरण में आठ सीटों नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम (सु.), काराकाट और जहानाबाद में चुनाव होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static