Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिलाने के नाम पर करते थे साइबर ठगी, 12 गिरफ्तार

Friday, Feb 28, 2025-12:09 PM (IST)

Maiya Samman Yojana Cyber Fraud: देवघर से मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) का लाभ दिलाने के नाम पर ग्राहकों से साइबर ठगी करते 12 युवकों को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के मुताबिक, देवघर साइबर थाने द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने कुंडा थाना क्षेत्र के के नैयाडीह और जसीडीह थानांतर्गत पैनी गांव के समीप जंगल में छापेमारी की।

ये भी पढ़ें; Big Update on Maiya Samman Yojna Kist 2025: खत्म हुआ इंतजार! होली से पहले ही मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते में आएंगे 5000 रूपये, मंत्री ने किया ऐलान

साइबर ठगी करते 12 युवकों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने छापेमारी के दौरान फर्जी ब्लॉक अधिकारी बनकर आम लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं किसान समृद्धि योजना ( Kisan Samriddhi Yojana) और मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) का लाभ दिलाने के नाम पर ग्राहकों से साइबर ठगी करते 12 युवकों को धर दबोचा। आरोपितों के पास से छापेमारी टीम ने 17 मोबाइल फोन के साथ-साथ 23 सिम कार्ड और 11 प्रतिबिंब टारगेटेड सिम जब्त किये हैं। जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार 12  आरोपितों में सारठ थाना के पथरड्डा ओपी क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी श्याम सुदर दास, रानीबांध गांव निवासी नितेश कुमार दास, मोहनपुर थाना क्षेत्र के खरगडीहा गांव निवासी अमित कुमार,  पसिया गांव निवासी कुंदन दास, मधुपुर थाना क्षेत्र के चक बगजोरा गांव निवासी विक्रम दास, लतासारे गांव निवासी अख्तर अंसारी, करौं थाना क्षेत्र के नागादारी गांव के बुढ़ियाबाद टोला निवासी सफाकत अंसारी, सरफराज अंसारी, सिराज अंसारी, , कुंडा थाना क्षेत्र के कुरुमटांड़ गांव निवासी अनिल कुमार दास, देवीपुर थाना क्षेत्र के बिरनियां गांव निवासी सूरज कुमार दास शामिल हैं। सभी के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। वहीं कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

ये भी पढ़ें; Maiya Samman Yojana 2025: खुशखबरी! लाभुकों को जल्द मिलेगी मंईयां सम्मान योजना की 6वीं और 7वीं किस्त की राशि, सरकार ने दिए ये आदेश

पुलिस ने लोगों से की सावधान रहने की अपील

पुलिस ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है। पुलिस ने आम लोगों से आग्रह किया है कि, साईबर क्राइम एक अपराध है। इससे दूर रहें। यदि आपके थाना क्षेत्र में किसी भी जगह पर साइबर अपराध हो रहा है, तो उसे फैलने से रोकने के लिए मोबाइल नंबर 9798302117 पर गुप्त सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। किसी अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आने पर अपनी कोई निजी जानकारी साझा न करें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Geeta

Related News

static