Patna University Murder Case: हर्ष राज हत्याकांड में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पीट-पीटकर की थी छात्र नेता की हत्या
Tuesday, May 28, 2024-02:13 PM (IST)

Harsh Raj Murder Case: पटना विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज परिसर में कुछ अज्ञात हमलावरों ने स्नातक अंतिम वर्ष के एक छात्र की सोमवार को कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चंदन कुमार नाम के एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।
मृतक की पहचान पटना विश्वविद्यालय के बीएन कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्र हर्ष राज (22) के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार यह घटना तब हुई जब राज दोपहर में परीक्षा देकर बाहर आ रहा था। सूचना मिली थी कि सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के लॉ कॉलेज परिसर में स्नातक की परीक्षा देने गए एक छात्र को कुछ अज्ञात लोगों ने पीट-पीटकर घायल कर दिया है। पटना पुलिस ने एक बयान में कहा कि पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘आरोपी नकाब पहने हुए थे।'' प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब पीड़ित परीक्षा कक्ष से बाहर आ रहा था, तभी आरोपियों ने पीड़ित पर हमला कर दिया और उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।