बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, बक्सर में कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बंटी मगध एक्सप्रेस, बाल-बाल बचे यात्री
Sunday, Sep 08, 2024-02:34 PM (IST)
बक्सर: बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास आज यानी रविवार को इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस की कपलिंग टूट गई, जिससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। घटना के बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि घटना में कोई जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।
तेज झटके के साथ ट्रेन रुकी
जानकारी के मुताबिक, डुमरांव और टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन के बीच धरौली हॉल्ट के समीप कपलिंग टूटने से मगध एक्सप्रेस दो टुकड़ों में बंट गई है और तेज झटके के साथ ट्रेन रुक गई। वहीं, इस हादसे के बाद से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया है। इसके बाद घटना की जानकारी बक्सर रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों को दी गई।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए है। डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया, "कपलिंग के कारण ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं। यह जांच का विषय है कि कपलिंग क्यों टूटी।" हालांकि, इस दौरान राहत की बात यह है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।