बिहार के मधेपुरा में बेकाबू ट्रक और बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर, दर्दनाक हादसे में युवती की मौत...युवक घायल
Friday, Mar 21, 2025-10:58 AM (IST)

Madhepura Road Accident: बिहार में मधेपुरा जिले के सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार को सड़क हादसे में एक युवती की मौत (Girl dies in road accident) हो गई, जबकि युवक बुरी तरह घायल (Young Man Injured) हो गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भिरखी पुल के समीप दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक युवती की मौत हो गई तथा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक और अपाचे मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं, घायल को इलाज के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है। मृतिका की पहचान बरियाही बाजार के ही सुभाष साह की पुत्री शालिनी कुमारी के रूप में हुई है। घटना की पुष्टि सदर थाना प्रभारी बिमलेनदु कुमार ने की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।