छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर शराब कारोबारियों ने किया हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

Friday, Aug 23, 2024-10:17 AM (IST)

बेतिया: बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के नौतन थाना क्षेत्र में गुरुवार को अवैध शराब का कारोबार करने वालों को गिरफ्तार करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया गया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

उत्पाद विभाग के सूत्रों ने बताया कि इलाके में अवैध शराब की तस्करी की सूचना पर शिवराजपुर में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर शराब कारोबारी और अन्य लोगों ने हमला बोल दिया। हमले में आधा दर्जन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज बेतिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। घायलों में उत्पाद विभाग के एस आई नागेन्द्र प्रसाद, जवान पप्पू कुमार चौधरी, विंध्याचल यादव और योगेन्द्र प्रसाद का नाम शामिल हैं।

उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उत्पाद विभाग को सूचना मिली की शिवराजपुर छरकी के मोतीलाल मुखिया के घर दस कार्टन शराब रखा गया है। सूचना पर पहुंची टीम ने जांच शुरू की, तभी घर एवं आस पास के लोग उत्पाद विभाग की टीम पर लाठी- डंडे से हमला बोल दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static