जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार का तेजस्वी यादव पर निशाना, कहा- ट्विटर बबुआ को विकास नहीं दिख रहा

5/2/2024 1:03:44 PM

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): लोकसभा चुनाव के चलते बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर प्रहार कर रही हैं। इस बीच जनता दल (यूनाइटेड) ने एक बार फिर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर निशाना साधा है।

आपके माता-पिता के राज में 113 चरवाहा विद्यालय खुले थे'
जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को ट्विटर बबुआ बताते हुए कहा कि तेजस्वी यादव आप को विकास नहीं दिख रहा। आपके माता-पिता के राज में 113 चरवाहा विद्यालय खुले थे। राजद के लोग बिहार की युवा शक्ति को चरवाहा बनाए जाने में लगे हुए थे, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम मोदी की सरकार में इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज सहित अन्य कॉलेज खोले गए। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज के बारे में तेजस्वी यादव को कोई जानकारी है ही नहीं।

'उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा की जा सकती है'
नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी तो गलती से आठवीं और नवमी तक की पढ़ाई पूरी कर पाए। जिसका रोल मॉडल ही चरवाहा विद्यालय हो, उससे उम्मीद ही क्या की जा सकती है। उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा की जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static