पटना में होंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच, BCA और बिहार सरकार के बीच MOU समझौता संपन्न
Wednesday, Nov 06, 2024-06:27 PM (IST)
पटना: बिहार की राजधानी पटना के मोइन-उल-हक स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आयोजित करने का सपना अब साकार होने जा रहा है। बिहार सरकार और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के बीच एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए, जिसके तहत स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार पुनर्विकसित किया जाएगा। इस भव्य कार्यक्रम में दोनों उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।
'यह समझौता क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण'
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यह समझौता बिहार के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है और इससे राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। एमओयू के तहत बीसीसीआई को मोइन-उल-हक स्टेडियम को पुनर्विकसित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे यहां अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित किए जा सकेंगे।
वहीं, इस भव्य कार्यक्रम में बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी के अलावा मंत्री नितिन नवीन, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता और BCA के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।