"PM मोदी ने हमारी कड़ाही को भर दिया"...मांझी ने कहा- औद्योगिक कॉरिडोर से बदलेगी गया की तस्वीर
Friday, Nov 29, 2024-06:09 PM (IST)
Bihar News: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार (Modi Government) के विकास कार्यों की सराहना करते हुए शुक्रवार को कहा कि बिहार के गया में औद्योगिक कॉरिडोर के बन जाने से गया की तस्वीर बदल जाएगी।
"सड़क मार्ग बनने से होगा गया का चहुंमुखी विकास"
जीतन राम मांझी ने गोदावरी मोहल्ला स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा था कि हमारी कड़ाही खाली है, जिसके बाद उन्होंने हमारी कड़ाही को भर दिया।'' उन्होंने कहा कि अमृतसर-कोलकाता सड़क मार्ग बन रहा है। गया से दरभंगा तक सड़क बन रही है। गया को इंडस्ट्रियल एरिया भी घोषित किया गया है। सड़क मार्ग बनने से गया का चहुंमुखी विकास होगा।
"जल्द ही गया में मेट्रो का काम शुरू होगा"
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जल्द ही गया में मेट्रो का काम शुरू होगा, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने फल्गु नदी में जलस्तर को लेकर कहा कि फल्गु नदी में और ज्यादा पानी आए और आसपास की भूमि सिंचित हो, इसके लिए सोन नदी के पानी को लाया जाएगा। फल्गु नदी में सालों भर पानी रहेगा और इसका लाभ यहां के लोगों को मिलेगा।