अच्छी नहीं दिखती...दहेज ज्यादा लगेगा, कौन देगा?...दादी ने 3 माह की पोती की गला घोंट कर दी हत्या

Thursday, Feb 13, 2025-05:34 PM (IST)

Bihar Crime: बिहार के भोजपुर (Bhojpur) जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दादी ने अपनी तीन महीने की पोती की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दादी को बच्ची अच्छी नहीं लगती थी और बार-बार उसकी शादी में दहेज (Dowry) को लेकर ताने देती थी। इसके चलते उसने अपनी पोती को गला घोंटकर मार डाला। फिलहाल, आरोपी दादी को पुलिस (Police) ने हिरासत में ले लिया है। 

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के बिहिया नगर के वार्ड 10 की है। बताया जा रहा है कि यहां के निवासी राजू कुमार की पत्नी सिंटू देवी ने तीन महीने पहले एक बेटी को जन्म दिया था। सिंटू देवी ने बताया कि वो बेटी होने के एक महीने बाद अपने मायके चली गई थी। वहीं सोमवार को जब वह अपने पिता के साथ ससुराल वापस आई तो सास को बेटी पसंद नहीं थी। वह कहती थी यह अच्छी नहीं दिखती है...दहेज ज्यादा लगेगा। बड़ी होने पर शादी में दहेज कौन देगा। 

आवेदन मिलने पर होगी आगे की कार्रवाईः पुलिस 
सिंटू देवी ने बताया कि बुधवार की शाम जब हम छत पर कपड़ा धो रहे थे तो मेरी सास बेटी के साथ नीचे थे। इसके दौरान उन्होंने बेटी की हत्या कर दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, ASI महेश यादव और पंकज कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static