'कुछ लोगों को राजनीतिक यात्रा करने की आदत हो गई है', गिरिराज सिंह बोले- मणिपुर के हालात बिगाड़ने जा रहे राहुल
Monday, Jul 08, 2024-11:12 AM (IST)
पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के मणिपुर दौरे को राजनीतिक दौरा करार दिया। उन्होंने कहा कि वह मणिपुर के हालात बिगाड़ने जा रहे हैं।
'कुछ लोगों को राजनीतिक यात्रा करने की आदत हो गई है'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कुछ लोगों को राजनीतिक यात्रा करने की आदत हो गई है लेकिन जब पश्चिम बंगाल में सरेआम हिंदू महिलाओं को सड़क पर पीटा जाता हो तो युवराज(राहुल गांधी) की उस पर जबान नहीं खुलती और न ही वे उस पर कोई बयान देते हैं। जब वहां(मणिपुर) के हालात सुधर रहे हैं तो हालात बिगाड़ने जा रहे हैं।
'खड़गे को लोगों को गुमराह नहीं करना चाहिए'
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के 'मोदी की चीनी गारंटी' वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने एक इंच भी जमीन नहीं छोड़ी है। उन्हें (मल्लिकार्जुन खड़गे) लोगों को गुमराह नहीं करना चाहिए। उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि कैसे जवाहरलाल नेहरू ने भारत के लोगों को धोखा दिया और 34,000 वर्ग किलोमीटर जमीन चीन को दे दी। कांग्रेस को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।