Ajmer Dargah: "जब मुगल आए थे तो उन्होंने हमारे मंदिरों को तोड़ा था"..अजमेर शरीफ मामले पर बोले गिरिराज सिंह
Thursday, Nov 28, 2024-01:57 PM (IST)
दिल्ली: राजस्थान के अजमेर दरगाह (Ajmer Dargah) में शिव मंदिर (Shiv Temple) होने का दावा किया जा रहा है। इसे लेकर स्थानीय अदालत में एक वाद दायर किया गया है। वहीं इस मामले को लेकर सियासी बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। अब इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने सर्वे के लिए आदेश दिया है तो इसमें दिक्कत क्या है?
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "अजमेर मामले में कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया है हमारा काम है कि अगर किसी हिंदू ने याचिका दायर की है और उस पर कोर्ट ने सर्वे के लिए आदेश दिया है तो इसमें दिक्कत क्या है? ये सत्य है कि जब मुगल आए थे तो उन्होंने हमारे मंदिरों को तोड़ा था...कांग्रेस की सरकार आज तक केवल तुष्टिकरण करती रही है और तुष्टिकरण के कारण ही, अगर ये 1947 में आक्रांतों द्वारा मंदिरों पर मस्जिद बनाने का जो उनका मुहिम चला था उसको नेहरु जी द्वारा समाप्त कर दिया गया होता तो हमें कोर्ट में अर्जी देने की जरूरत नहीं पड़ती इसलिए अर्जी दी गई है...."
20 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
बता दें कि राजस्थान के अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करते हुए एक वाद स्थानीय अदालत में दायर किया गया है। अदालत ने बुधवार को वाद को सुनवाई के लिए स्वीकार करते हुए तीन पक्षकारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। अदालत में अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी और तब प्रतिवादी अपना जवाब दाखिल करेंगे।