बिहार के वरिष्ठ IAS अधिकारी संजीव हंस के ठिकानों पर ED की छापेमारी, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की कार्रवाई

Tuesday, Jul 16, 2024-02:35 PM (IST)

पटनाः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को बिहार के वरिष्ठ IAS अधिकारी संजीव हंस के ठिकानों पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में ये कार्रवाई की गई है।

सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने संजीव हंस के 7 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। पटना स्थित आवास और कार्यालय पर भी ईडी की टीम ने धावा बोला। बता दें कि संजीव हंस विद्युत विभाग में प्रधान सचिव के पद पर कार्यरत हैं। उधर, झंझारपुर विधानसभा के पूर्व राजद विधायक गुलाब यादव के गंगापुर स्थित पैतृक आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने गुलाब यादव के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। पूर्व राजद विधायक गुलाब यादव के पुणे, पटना व निजी आवास पर एक साथ ईडी टीम की छापेमारी हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static