बिहार के सभी शिक्षकों और कर्मियों का बनेगा ई-सर्विस बुक, शिक्षा विभाग के ACS एस. सिद्धार्थ ने जारी किए निर्देश

Friday, Oct 25, 2024-11:36 AM (IST)

पटनाः बिहार के सरकारी स्कूलों में कार्यरत सभी शिक्षकों, पुस्तकालय अध्यक्ष एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों का अब ई-सर्विस बुक बनेगा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। शिक्षा विभाग ने यह फैसला पारदर्शिता बढ़ाने और सभी सेवा रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए लिया है। 

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ द्वारा जारी पत्र के अनुसार, e-Service Book में शिक्षकों/ विद्यालय अध्यापकों / पुस्तकालयाध्यक्षों एवं शिक्षिकेतर कर्मियों की व्यक्तिगत एवं सेवा से संबंधित जानकारियां यथा नियुक्ति, सम्पुष्टि, वेतन निर्धारण, प्रोन्नित, स्थानान्तरण, विभागीय कार्रवाई, शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता, पुरस्कार, अवकाश इत्यादि होगा। इसके साथ ही सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्र भी e-Service Book का भाग होगा। सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्र को e-Service Book का भाग बनाने का मुख्य उदेश्य यह है कि किसी भी पदाधिकारी द्वारा किसी भी स्तर पर इन प्रमाण-पत्रों का अवलोकन किया जा सके। 

आधार से होगा सत्यापन
शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार, विद्यालय अध्यापक एवं सक्षमता उतीर्ण स्थानीय निकाय के शिक्षकों द्वारा क्रमशः बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) में आवेदन करते समय अपलोड किए गए सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्र e-Service Book का भाग होगा। इसके अलावा शेष कार्यरत शिक्षकों/ विद्यालय अध्यापकों / पुस्तकालयाध्यक्षों एवं शिक्षिकेतर कर्मियों का सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्र प्राप्त कर उसे e-Service Book का भाग बनाया जाएगा। शिक्षकों की नई स्थानान्तरण नीति के आलोक में शिक्षकों के नए विद्यालय में पदस्थापन के उपरांत विद्यालय अध्यापक एवं सक्षमता उतीर्ण स्थानीय निकाय के शिक्षकों का Biometric Authentication आधारित आधार सत्यापन किया जाएगा। 

सभी DEO कार्यालयों से शुरू होगी यह प्रक्रिया
साथ ही इन शिक्षकों का Thumb Impression एवं फोटो, जो ऑनलाइन परीक्षा के दौरान लिया गया था, का भी सत्यापन किया जाएगा। यह कार्य चरणबद्ध तरीके से सभी संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से सम्पादित होगा। तत्पश्चात e-Service Book संधारण की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। यह प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालयों से शुरू होगी। ऐसे में शिक्षकों को सलाह दी गई है कि वे यह सुनिश्चित कर लें कि बीपीएससी और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में आवेदन करते समय उनके द्वारा अपलोड किए गए सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र सही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static