इश्क में सनकीपन! प्रेम प्रसंग में युवक ने युवती का कान काटा

Saturday, Feb 22, 2025-01:17 PM (IST)

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के परसथूआ थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां शुक्रवार को बाजार में खरीदारी करने आई एक युवती पर युवक ने धारदार चाकू से हमला कर उसका कान काट दिया। वारदात के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल युवती को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।


पुलिस पूछताछ में युवती ने बताया कि एक युवक जबरन उसका मोबाइल छीनने की कोशिश कर रहा था। जब उसने विरोध किया, तो युवक ने चाकू से हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। जब पुलिस ने युवती से गहराई से पूछताछ की, तो उसने बताया कि हमला करने वाला युवक रिंकू कुमार है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को शिवसागर थाना क्षेत्र के पेबंदी गांव से गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की तहकीकात जारी है।

पुलिस अधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिसकर्मी मनोज यादव ने कहा कि युवती के बयान और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि असली वजह सामने आ सके।

यह घटना परसथूआ बाजार के महात्मा गांधी पुल के नीचे हुई, जहां आरोपी ने युवती पर अचानक हमला कर दिया। वारदात के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग दहशत में आ गए। घटना के बाद बाजार में सुरक्षा बढ़ाने की मांग तेज हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static