पटना में 415 सफल अभ्यर्थियों को CM नीतीश ने बांटे नियुक्ति पत्र, तेजस्वी यादव सहित ये नेता रहे मौजूद

Tuesday, Jun 13, 2023-11:50 AM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार में युवाओं को सरकारी नौकरी मिले इसके लिए बिहार सरकार लगातार काम कर रही है। वहीं, सोमवार को अभियंत्रण महाविद्यालयों के लिए 269 सहायक प्राध्यापक तथा पॉलिटेक्निक संस्थानों के 146 व्याख्याताओं को मिलाकर कुल 415 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया हैं। पटना के अधिवेशन भवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एवं मंत्री सुमित सिंह ने सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा।

PunjabKesari

बिहारी किसी से कम नहीं: तेजस्वी
इस मौके पर शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर, उद्योग मंत्री समीर महासेठ, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, सीएम के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ सहित कई अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में विभागों में खाली पदों को भरने का काम किया जा रहा है। बिहारी किसी से कम नहीं है। बिहार के लोगों का प्लेसमेंट कई बड़ी कंपनियों में हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोई ऐसी जगह बता दें. जहां बिहारी काम नहीं करते हो। बिहार के लोग अच्छी-अच्छी जगहों पर हैं। इससे हम गौरवान्वित महसूस करते हैं।

PunjabKesari

"जब तक बिहार आगे नहीं बढ़ेगा तब देश कैसे आगे बढ़ेगा"
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा आज तक नहीं मिला। हम लोग इसकी मांग अक्सर करते रहे हैं। आज अपने बलबूते पर हम बिहार में विकास कार्य कर रहे हैं। लगभग 2 लाख से ज्यादा नियुक्तियां बिहार में दी गई है। ऐसा कोई राज्य बता दें, जहां दो लाख की नियुक्तियां दी गई हो। लेकिन इसकी चर्चा नहीं हो रही है। तेजस्वी ने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा कि हम लोग कलम बांटने में लगे हैं कुछ लोग तलवार बांटने में लगे हैं। जब तक बिहार आगे नहीं बढ़ेगा, तब देश कैसे आगे बढ़ेगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static