CM नीतीश ने बुद्ध स्मृति पार्क में की भगवान गौतम बुद्ध की पूजा-अर्चना, सुख-समृद्धि एवं अमन-चैन की कामना की

Monday, May 12, 2025-03:11 PM (IST)

Buddha Purnima 2025:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर विश्व शांति के साथ ही प्रदेश और देश की सुख-समृद्धि एवं अमन-चैन की कामना की। सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को भगवान बुद्ध की जयंती के अवसर पर बुद्ध स्मृति पार्क में आयोजित विशेष कार्यक्रम में भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की। उनको बौद्ध भंते द्वारा बुद्ध स्मृति पार्क में स्थापित भगवान बुद्ध की प्रतिमा, बोधगया के बोधिवृक्ष, आनंद बोधिवृक्ष तथा श्रीलंका के अनुराधापुरम से लाये गए बोधिवृक्ष की पूजा-अर्चना कराई गई। 

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने बुद्ध स्मृति पार्क स्थित पाटलिपुत्र करुणा स्तूप में भगवान बुद्ध की पवित्र अस्थि अवशेषों की पूजा-अर्चना की, परिक्रमा की और ध्यान किया। साथ ही उन्होंने बौद्ध भिक्षुओं के साथ बैठकर विश्व शांति के लिए मंगल कामना की तथा राज्य एवं देश की सुख, समृद्धि एवं अमन चैन की कामना की। सीएम नीतीश  कुमार ने इसके बाद विपश्यना केंद्र जाकर वहां की सारी व्यवस्थाओं की जानकारी ली और ध्यान भी किया। विपश्यना केंद्र के संचालकों ने विपश्यना केंद्र के निर्माण एवं वहां उपलब्ध करायी जानेवाली सुविधाओं को लेकर मुख्यमंत्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
 

PunjabKesari
 इस अवसर पर दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार, सांसद संजय कुमार झा एवं देवेश चन्द्र ठाकुर, पटना की महापौर सीता साहू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार एवं कुमार रवि, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरबड़े, पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, नगर आयुक्त अनिमेष परासर, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी, बौद्ध भंते एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने इसके बाद एक, अणे मार्ग स्थित आवास पहुंचकर बौद्ध शिला तथा बोधिवृक्ष की पूजा अर्चना की तथा राज्य एवं देश की सुख, समृद्धि एवं अमन चैन की कामना की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static