सीएम नीतीश ने दी बुद्ध पूर्णिमा की बधाई, कहा– "त्याग, करुणा और प्रेम ही है जीवन का सार"
Sunday, May 11, 2025-07:05 PM (IST)

पटना:बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों सहित समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में उन्होंने भगवान बुद्ध के जीवन और शिक्षाओं को आधुनिक समाज के लिए अत्यंत प्रासंगिक और प्रेरणास्पद बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान बुद्ध का जीवन प्रेम, शांति, सद्भाव, त्याग, अहिंसा और संयम का प्रतीक है। उनके बताये हुए अष्टांगिक मार्ग को अपनाकर मानव जीवन में सम्यक दृष्टिकोण, सदाचार और संतुलन लाया जा सकता है।
उन्होंने कामना की कि भगवान बुद्ध की शिक्षाएं समाज को आपसी प्रेम और सद्भाव के सूत्र में बांधें और हर व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएं। मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि हम सभी को बुद्ध की शिक्षाओं को आत्मसात कर समाज में शांति और समरसता की भावना को और अधिक मजबूत करना चाहिए।
इस अवसर पर बिहार के बौद्ध स्थलों विशेषकर बोधगया में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है। राज्य सरकार द्वारा वहां विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।