पटना के वाटर पार्क में खेली गई चप्पल मार होली, रंगों की जगह एक दूसरे पर चलने लगी चप्पलें और फिर...

3/17/2022 3:52:42 PM

 

पटनाः आपने होली तो बहुत खेली होगी और देखी होगी.. बृज की लठमार होली, मथुरा की फूलों की होली ..रंग और गुलाल की भी होली लेकिन आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं पटना की चप्पल मार होली। जी हाँ मामला बिहार की राजधानी पटना का है, जहां वाटर पार्क मे होली खेलने को लेकर पहले तो चप्पल दनादन चलने लगी, जिसका वीडियो वायरल हो गया।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, मामला पटना के संपतचतक के वाटर पार्क का है, जहां होली को लेकर कई दिनों से स्पेशल प्रोग्राम चल रहा था। होली को देखते हुए पूरे वाटर पार्क को होली थीम से सजाया हुआ था। पूरा पार्क रंग भरे पानी से लबालब था। इसके बाद कुछ दोस्तों ने वहां मौजूद अपने दोस्तों पर चप्पल फेंकना शुरू किया। देखते ही देखते दोनों तरफ से चप्पलें चलने लगी। कोई रुकने को तैयार नहीं था।
Nitin Gadkari

Arjun Munda
Sushil Kumar Modi
Mangal Pandey
Giriraj Singh
Mukesh Sahani

हवाई फायरिंग कर मामले को करवाया शांत
वहीं पानी से भरे इस वाटर पार्क मे जब चप्पलें चलने लगी तो आयोजकों को रोकने के लिए एयर गन से हवाई फायरिंग करनी पड़ी तब जाकर मामला शांत हुआ। बता दें कि आखिर में वहां मौजूद आयोजकों को माहौल शांत करने के लिए एयर गन से हवाई फायरिंग करनी पड़ी। पानी से भरे इस पूरे पार्क मे लगभग 1500 लड़के शामिल थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static