पटना के गांधी मैदान में 30 हजार से अधिक लोगों ने अदा की ईद की नमाज, एक-दूसरे को गले लगाकर दी मुबारकबाद

4/11/2024 12:49:58 PM

पटना: बिहार में ईद-उल-फितर का त्योहार आज पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। राजधानी पटना के गांधी मैदान में 30 हजार से अधिक लोगों ने आज ईद की नमाज अदा की। लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। 

राजधानी पटना के ईदगाहों और मस्जिदों के अलावा पूरे बिहार में बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की और एक दूसरे को मुबारकबाद दी। मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज अदा कर अमन की दुआ मांगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान पहुंचे और लोगों से गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। 

PunjabKesari

नीतीश कुमार ने कहा कि ईद के मौके पर प्रदेश एवं देशवासियों को तथा विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को शुभकामनाएं। खुदा इस मुबारक दिन पर हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और राज्य में सुख, शांति एवं समृद्धि आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static