नवादा में UGC-NET पेपर लीक मामले की जांच करने पहुंची CBI टीम पर हमला, गाड़ियों में भी तोड़फोड़; 4 लोग गिरफ्तार

6/24/2024 11:57:29 AM

नवादा: यूजीसी नेट पेपर लीक मामले की जांच करने दिल्ली से बिहार के नवादा पहुंची केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) टीम के साथ हमला किए जाने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने रविवार को बताया कि यूजीसी नेट पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम शनिवार को नवादा जिले के रजौली थाना के कसियाडीह गांव पहुंची थी। पेपर लीक में शामिल एक व्यक्ति के मोबाइल लोकेशन के आधार पर सीबीआई टीम कसियाडीह पहुंची थी, लेकिन सीबीआई टीम को नकली बताकर ग्रामीणों ने मारपीट किया। गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दिया। सीबीआई की जांच टीम में चार अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस की एक महिला कंस्टेबल भी थी। ग्रामीणों के हमला से घबराई सीबीआई टीम ने इसकी सूचना रजौली पुलिस को दी। रजौली पुलिस ने ग्रामीणों को किसी तरह शांत कराया। 

एक महिला समेत चार लोग गिरफ्तार
इसके बाद स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में सीबीआई की टीम ने जांच पड़ताल किया, जिसमें लोकेशन के आधार पर दो मोबाइल फोन को जब्त किया है। रजौली के थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सीबीआई टीम पर हमला मामले में कसियाडीह गांव के आठ नामजद और 150-200 लोगों के खिलाफ रजौली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस सिलसिले में ग्रामीण प्रिंस कुमार, एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मारपीट की घटना की वीडियोग्राफी कराई गई है, जिसके आधार पर लोगों को चिंहित किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static